Back to List

रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया में ओवरफ्लो सीवर चैम्बर किए साफ

ग्वालियर  नगर निगम के सीवर सेल द्वारा जहां भी सीवर ओवरफ्लो की समस्या की शिकायत मिलती है, तो सीवर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है। जिसके तहत आज ग्वालियर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सीवर चेम्बर ओवर फ्लो होने की समस्या की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीवर चेम्बर की सफाई कराई गई।
नोडल अधिकारी सीवर सेल श्री लल्लन सेंगर ने बताया कि ग्वालियर स्टेशन के पूर्व साइड की सर्कुलेटिंग एरिया में सीवर चैम्बर ओवर-फ्लो होने से पिछले कई दिनों से समस्या उत्पन्न हो रही थी। चूंकि ग्वालियर रेलवे स्टेशन अत्यधिक वीआईपी मूवमेंट की दृष्टि से महत्वपूर्ण है तथा रेलवे के पास किसी सीवर मशीनों के अभाव की वजह से मैनुअली इस समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। जबकि यह नाला रेलवे परिसर में आता है उसकी सफाई की जिम्मेदारी रेलवे की है। अतः इस समस्या के बारे में  नगर निगम को बताया तो, निगम के सीवर सेल विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी मशीन भेजकर सीवर चेम्बर को खाली कर साफ किया।

File Attachments