Back to List

जल प्रदाय पाइप लाइन तोडने पर 24 हजार 400 रुपये का नोटिस जारी

ग्वालियर – रामाजी का पुरा आर. आर. टॉवर के पास नाला निर्माण के दौरान जल प्रदाय की पाइप लाइन ठेकेदार द्वारा छतिग्रस्त करने कारण पानी अपव्यय एवं लाइन जोड़ने पर हुए व्यय 24 हजार 400 रूपये का भुगतान करने के लिए कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, संभाग क्रमांक 01 मोतीमहल ग्वालियर को नोटिस जारी किया गया है।
सहायक यंत्री जल प्रदाय उपखंड क्र.ं 4 श्री आरएस शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा रामाजी का पुरा से बहोड़ापुर तक रोड़ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। रोड़ के दोनो किनारे नाले का निर्माण कार्य हो रहा है। आर. आर. टॉवर के पास दिनांक 22 अप्रैल 2024 को जल प्रदाय की पाइप लाइन नाला खुदाई के दौरान लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा तोड़ दी गई। जिसके कारण वार्ड क्र. 01 के अन्तर्गत रामाजी का पुरा एवं अन्य क्षेत्र में जल प्रदाय की समस्या बाधित हो रही है, तथा लाखों लीटर आम जनता के हिस्से का पानी नाले में बहकर बेकार हो गया। लाइन टूटने की सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से अधोहस्ताक्षरकर्ता एवं निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह द्वारा संबधित को अवगत कराया गया है, परन्तु ठेकेदार द्वारा आज दिनांक तक पाइप लाइन की मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। जिसके कारण आज की सप्लाई भी अधिक प्रभावित हुई है तथा 02 दिवसों में 02 लाख लीटर पानी नाले में बहकर बेकार हो गया। पानी के अपव्यय पर लगभग धनराशि 7200 रुपये एवं पाइप संधारण कार्य पर व्यय 7200 रुपये एवं पाइप बदलने पर व्यय 10,000 रुपये कुल राशि 24,400 रुपये आया है। संबंधित ठेकेदार के बिल से 24,400 रुपये की धनराशि काटकर नगर निगम के खाते में जमा कराये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया।