Back to List

चुनाव का पर्व – देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 ‘‘ जन-जन का यह नारा मतदान अधिकार हमारा” के नारे के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली साईकल रैली

ग्वालियर – लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य विभागों द्वारा स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। 
      नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र अधिकारियों के निर्देशन में निरंतर चल रहीं स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से आमजन को 7 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
 जिसमे आज ग्वालियर पूर्व विधानसभा में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को अपने अधिकार के बारे में  बताया कि लोकतंत्र की है पहचान मतदाता और मतदान, करे जो अपने राष्ट्र का उत्थान हम करें उसी को मतदान, जन-जन का यह नारा मतदान अधिकार हमारा, चाहे नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी आदि नारे लगाकर विभिन्न गलियों में मतदाता जागरूकता साईकल रैली निकालकर मतदाताओं को जकरुक किया। इसके साथ ही मतदान केंद्र 01 से 80 तक में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन  गया  गया ।

क्षेत्रीय अधिकारी सुश्री तनुजा वर्मा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।  वहीं दक्षिण विधानसभा में शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरिजन कॉलोनी में  मतदाताओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान करने की शपथ दिलाई।

क्षेत्रीय अधिकारी सुश्री छाया यादव के निर्देशन में वार्ड 20 कल्पी ब्रिज कॉलोनी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गलियों में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान करने का संदेश दिया ।इसके साथ ही स्थानीय मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई।

क्षेत्रीय अधिकारी श्री रविन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर के निर्देशन में  वार्ड 32 के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत लक्ष्मीबाई कॉलोनी में मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई एवं मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

इसके साथ ही जॉन 24 वार्ड 65 के अंतर्गत  स्वीप कार्यक्रम के तहत जैन कॉलोनी में पीले चावल देकर मतदान करने के लिए आमंत्रित किया गया तथा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए रैली निकाली गई तथा  मतदान करने की शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। साथ ही क्षेत्रीय अधिकारी सुश्री भारतीय भगत के निर्देशन में जोन 17 वार्ड 38 जनकपुरी कॉलोनी  में मतदाता जागरूकता  रैली निकाली गई एवं मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई ।उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

File Attachments