Back to List

दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाने पर 4 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया

ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान एवं जन जागरूकता अभियान के दौरान स्वच्छता बनाये रखने के साथ ही आमजनों से स्वच्छता में सहयोग की अपील भी की जा रही है। इसके बाद भी नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। 
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी कोई गंदगी फैलाता है तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही त्वरित की जा रही है। जिसके तहत आज सदर बाजार मुरार में दुकानदारों द्वारा सडक पर गंदगी फैलाई जा रही थी, जिस पर निगम के स्वच्छता अमले ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 2000 रुपये का जुर्माना वसूल किया। कार्यवाही के जेडएचओ श्री निखिल कडेरे, डब्ल्यूएचओ श्री अनिल छात्रे, श्री रवि मौर्य, सहायक श्री अजीत धवल, श्री जीतू डागोर उपस्थित रहे। 
इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में क्षेत्रीय कार्यालय 19 के अंतर्गत बाजार में दुकानदारों द्वारा गंदगी करने पर 2500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। जिसमें वार्ड 50 में 1750 रूपये, वार्ड 46 में 750 रूपये। कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 19 में जेडएचओ श्री पिंकल जादौ, डब्ल्यूएचओ श्री विक्रम बागडे, श्री रवि गोहर उपस्थित रहे। 

File Attachments