Back to List

फायर विभाग की एन ओ सी के लिए बनेगी संयुक्त टीम, टीम के सदस्य करेंगे संयुक्त करवाई

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने फायर विभाग की एन ओ सी के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक लेकर एक टीम बनाने के निर्देश दिए। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मिलकर संबंधित संस्थान की जांच कर फायर एनओसी न होने पर कार्रवाई करेंगे। 
निगमायुक्त श्री सिंह द्वारा आयोजित बैठक में अपर आयुक्त  श्री मुनीष सिंह सिकरवार, सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल, अधीक्षण यंत्री फायर डॉक्टर अतिबल सिंह यादव, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के संयुक्त संचालक श्री कुशवाहा, नोडल फायर ऑफिसर श्री केशव सिंह चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निगम आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि किसी भी संस्थान की भवन अनुज्ञा अनुमति के समय फायर एनओसी एवं अन्य कार्रवाई भी पूर्ण की जाए और इन सभी विभागों की एक संयुक्त टीम बने जो कि बड़े-बड़े संस्थानों में संयुक्त कार्रवाई कर फायर एनओसी एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं पर जांच कर यदि लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें।
बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।